वक्त


वक्त, ख्वाहिशें और सपने
हाथ में बंधी घङी की तरह होते हैं,

जिसे हम उतार कर रख भी दें, तो भी उनका चलना रुकता नहीं।

जीवन के प्रति
जिस व्यक्ति के पास
सबसे कम शिकायतें हैं,
वही सबसे अधिक
सुखी है।

      लोगों ने समझाया कि वक्त बदलता है
और......
वक्त ने समझाया कि, लोग भी बदलते है।
                 
   
          

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

‘सपनों की होम डिलिवरी’ में स्त्री विमर्श / डॉ. निम्मी ए.ए.

‘तिनका तिनके पास’ में अभिव्यक्त नारी चेतना/ डॉ. निम्मी ए.ए.

कोरोना काल की कविताई / डॉ.निम्मी ए.ए.