शुभचिन्ता

कोई सराहना करे या निंदा
लाभ आपका ही है,
क्योंकि.....
प्रशंसा प्रेरणा देती है
और निंदा
सुधरने का अवसर।
          
आँसू जानते हैं कौन अपना है
तभी तो अपनों के सामने टपक जाते है,
मुस्कुराहट का क्या है
वह तो ग़ैरों से भी वफ़ा कर लेती है।
         
          

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

‘सपनों की होम डिलिवरी’ में स्त्री विमर्श / डॉ. निम्मी ए.ए.

‘तिनका तिनके पास’ में अभिव्यक्त नारी चेतना/ डॉ. निम्मी ए.ए.

कोरोना काल की कविताई / डॉ.निम्मी ए.ए.